गैंगरेप मामला : जंतर मंतर पहुंचा प्रदर्शन--Delhi gang-rape: India Gate out of bounds for protesters

गैंगरेप मामला : जंतर मंतर पहुंचा प्रदर्शन

गैंगरेप मामला : जंतर मंतर पहुंचा प्रदर्शननई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से शांति बनाए रखने की अपील के बावजूद सोमवार को सैकड़ों लोग शहर के बीचोंबीच स्थित जंतर मंतर पहुंचे और सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के लिए न्याय की मांग की। `वी वांट जस्टिस` के नारे लगाते हुए करीब 600 युवा व मध्यम आयु के अन्य लोग जंतर मंतर पहुंच गए थे। वहां पहले से मौजूद पुलिस पूरे इलाके को घेरे हुए थी।

प्रदर्शनकारियों ने आईएएनएस से बातचीत में स्पष्ट किया कि वे शांतिपूर्वक ढंग से प्रदर्शन करना चाहते हैं और हिंसा नहीं दोहराना चाहते। रविवार को हुई हिंसा में कई पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी घायल हो गए थे।

पुलिस व अर्धसैनिक बल सोमवार को इंडिया गेट के आसपास के पूरे इलाके की घेराबंदी किए हुए हैं। रविवार को यहां इकट्ठे हुए सैकड़ों प्रदर्शनकारी 23 वर्षीया पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए पुलिस से उलझ पड़े थे। पीड़िता अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है। यहां तक कि पत्रकारों को भी इंडिया गेट नहीं पहुंचने दिया जा रहा है।

जंतर मंतर पर इकट्ठे हुए प्रदर्शनकारियों में स्कूली व कॉलेज छात्र, पड़ोस में रहने वाले लोग व कई महिला संगठनों व स्वयंसेवी संगठनों (एनजीओ) के सदस्य शामिल हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय की एक 19 वर्षीया छात्रा ने कहा, हम चाहते हैं कि मामले में जल्द से जल्द न्याय हो और हम न्याय मिलने तक प्रदर्शन जारी रखेंगे। इंडिया गेट के नजदीक स्थित सरकारी दफ्तरों रेल भवन, उद्योग भवन व अन्य कार्यालयों में कर्मचारियों को पहचान पत्र दिखाने पर ही प्रवेश करने दिया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 24, 2012, 16:45

comments powered by Disqus