गैंगरेप: मीडिया से बात नहीं करेंगे विशेष सरकारी अभियोजक, Delhi gang-rape: Special Public Prosecutor not to speak to media

गैंगरेप: मीडिया से बात नहीं करेंगे विशेष सरकारी अभियोजक

गैंगरेप: मीडिया से बात नहीं करेंगे विशेष सरकारी अभियोजकनई दिल्ली : दिल्ली सामूहिक बलात्कार मामले में विशेष सरकारी अभियोजक बनाए गए दयन कृष्णन ने कहा कि इस घटना के बारे में वह मीडिया से कोई बात नहीं करेंगे।

कृष्णन ने एक बयान में कहा,‘सरकारी अभियोजक के तौर पर यह मेरा फर्ज है कि कानून के उच्च मानदंडों के अनुसार इस पूरी प्रक्रिया में निष्ठावान बना रहूं ताकि न्याय सुनिश्चित हो सके।’

उन्होंने कहा, ‘आपके निरंतर मिल रहे सहयोग के लिए मैं आप सभी का आभारी हूं।’ पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को आरोप पत्र दायर करने की योजना बनाई है।

बीते 16 दिसंबर को दिल्ली में चलती बस में छह लोगों ने 23 साल की लड़की से सामूहिक बलात्कार करने के साथ ही उसके साथ हैवानियत का व्यवहार किया था। करीब एक पखवाड़े तक जिंदगी के लिए जंग लड़ने के बाद उसने पिछले शनिवार तड़के सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में आखिरी सांस ली। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 1, 2013, 17:32

comments powered by Disqus