Last Updated: Saturday, December 22, 2012, 16:56
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : चलती बस में सामूहिक बलात्कार मामले में दक्षिण दिल्ली की डीसीपी छाया शर्मा ने शनिवार को कहा कि इस गैंगरेप में एक नाबालिग भी शामिल था। उसे बिहार के औरंगाबाद से पकड़ा गया।
एक संवाददाता सम्मेलन में शर्मा ने बताया कि आरोपी बदायूं का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि आरोपियों को दबोचने के लिए कई टीमें गठित की गई थीं। कई जगहों से मिली जानकारी के बाद आरोपी को औरंगाबाद में गिरफ्तार किया गया।
इसके पहले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने आज भी रायसीना हिल्स पर प्रदर्शन जारी रखा। उग्र होते प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने कई दफे लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। इस कार्रवाई में कई छात्रों के घायल होने की खबर है।
दूसरी ओर सफदरजंग अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि पीड़िता की हालत पहले से बेहतर है और वह बातचीत करने लगी है। हालांकि, उसमें संक्रमण का खतरा बना हुआ है।
First Published: Saturday, December 22, 2012, 16:56