गैंगरेप शर्मनाक, कड़े कदम उठाए सरकार: सोनिया -Gangrep embarrassing ,Government stringent steps: Sonia

गैंगरेप शर्मनाक, कड़े कदम उठाए सरकार: सोनिया

गैंगरेप शर्मनाक, कड़े कदम उठाए सरकार: सोनियानई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को कहा कि सरकार को ऐसे कड़े कदम उठाने चाहिए जिससे कि सामूहिक बलात्कार जैसी ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो जैसा कि राजधानी में 23 वर्षीय एक लड़की के साथ हुआ।

सोनिया ने गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा से बातचीत की और उनसे हरसंभव कदम उठाने को कहा जिससे सुनिश्चित हो कि इस तरह की घटनाएं फिर से न हों।

कांग्रेस महासचिव जर्नादन द्विवेदी ने कहा कि सामूहिक दुष्कर्म मामले पर सोनिया चाहती हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाए।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सामूहिक बलात्कार की शिकार 23 वर्षीय लड़की की हालत के बारे में जानकारी लेने मंगलवार रात सफदरजंग अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने पीड़ित लड़की से मुलाकात की और हाल-चाल जाना। इसके अलावा सोनिया ने दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से को भी पत्र लिखा।

First Published: Wednesday, December 19, 2012, 09:32

comments powered by Disqus