गैंगरेप: शिंदे ने कहा- और कड़ा कानून बनेगा--Delhi gang-rape victim`s death: Shinde pledges to strengthen laws

गैंगरेप: शिंदे ने कहा- और कड़ा कानून बनेगा

गैंगरेप: शिंदे ने कहा- और कड़ा कानून बनेगानई दिल्ली : सामूहिक बलात्कार की शिकार युवती की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने आज वायदा किया कि कानून को और कड़ा किया जाएगा ताकि इस तरह की वारदात की पुनरावृत्ति को रोका जा सके। शिन्दे ने कहा कि 23 वर्षीय छात्रा को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि बलात्कार के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।

मृतका के परिजनों को भेजे संदेश में शिन्दे ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि वह कानून को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि इस तरह की वारदात फिर कभी न होने पाये।

छात्रा के साथ 16 दिसंबर की रात छह पुरूषों ने दक्षिण दिल्ली में चलती बस में सामूहिक बलात्कार और बर्बरता की थी। 13 दिन से जिन्दगी और मौत के बीच झूल रही युवती की आज तड़के सिंगापुर के अस्पताल में मौत हो गयी।


इस बीच गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने मृतका के परिजनों को आश्वासन दिया है कि सरकार यह सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य करेगी कि छात्रा के हत्यारों को तत्काल कड़ी से कड़ी सजा मिले। सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ सरकार कानून में संशोधन के लिए दिन रात एक कर कार्य करेगी और सुनिश्चित किया जाएगा कि देश के किसी अन्य नागरिक को इस हैवानियत से न गुजरना पड़े। ’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 29, 2012, 09:43

comments powered by Disqus