Last Updated: Saturday, December 22, 2012, 14:05

नई दिल्ली : रायसीना हिल पर छात्र प्रदर्शनकारियों के हिंसक होने के बीच केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने शनिवार को युवा प्रदर्शनकारियों से अपील की कि वे संयम बरतें। उन्होंने आश्वासन दिया कि पैरामेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सिंह ने कहा,‘हमने सदन पटल (संसद) और हर मंच पर आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस से संयम बरतने को कहा गया है लेकिन मैं युवक और युवतियों से कहना चाहता हूं कि बैरियर (अवरोधक) तोड़ने से कोई मदद नहीं मिलेगी।’
राष्ट्रपति भवन की ओर छात्रों ने आज मार्च किया। पुलिस ने नार्थ और साउथ ब्लाक के निकट विजय चौक पर अवरोधक लगा रखे थे। इन्हीं दोनों ब्लॉक में प्रधानमंत्री कार्यालय, रक्षा, वित्त और गृह मंत्रालय हैं।
सैकड़ों युवा प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और पानी की तेज बौछारें कीं। बलात्कार और बर्बर हिंसा की शिकार 23 वर्षीय छात्रा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर युवाओं ने लगातार दूसरे दिन अत्यंत सुरक्षा वाले इलाके में प्रदर्शन किया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 22, 2012, 14:05