गैंगेरप: पीड़िता को वेंटिलेटर से हटाया गया -Gangerp: victim was removed from the ventilator

गैंगेरप: पीड़िता को वेंटिलेटर से हटाया गया

गैंगेरप: पीड़िता को वेंटिलेटर से हटाया गया नई दिल्ली : पांच दिन पहले सामूहिक बलात्कार का शिकार हुयी 23 वर्षीय लड़की को वेंटिलेटर प्रणाली से हटा दिया गया। हालांकि पीड़िता में संक्रमण की शुरुआत के संकेत मिलने लगे हैं।

वहीं सरकार ने भी कहा कि वह इस मामले के आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द आरोप पत्र दायर करने और दोषियों को अधिकतम सजा दिलवाने के लिये प्रतिबद्ध है।

पांचवे दिन भी इस वीभत्स घटना के विरोध में प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शन जारी रहे। सरकार ने दिल्ली पुलिस की प्रशंसा करते हुये कहा कि बहुत कम समय में पुलिस ने इस मामले के छह आरोपियों को धर लिया। पांचवां आरोपी राजू और छठा आरोपी अक्षय ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में महिलाओं के साथ कि गुंडागर्दी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वहीं बलात्कार की घटना के दौरान उस क्षेत्र में गश्त ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारियों के संबंध में जांच रिपोर्ट की अस्पष्टता को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगायी।

एक भावुक पल तब सामने आया जब घटना के दिन लड़की के साथ सफर कर रहा उसका मित्र शुक्रवार को पीड़िता से मिलने सफदरजंग अस्पताल पहुंचा जहां, मुलाकात के दौरान लड़की ने अपने मित्र से आरोपियों के बारे में जानकारी ली। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 21, 2012, 21:03

comments powered by Disqus