गैरहाजिर कांग्रेस सांसदों पर गिरेगी गाज - Zee News हिंदी

गैरहाजिर कांग्रेस सांसदों पर गिरेगी गाज

ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी अपने उन सांसदों के खिलाफ कार्रवाई करेगी जो वोटिंग के दौरान लॉबी में उपस्थित नहीं थे। मंगलवार को लोकसभा में लोकपाल को संवैधानिक दर्जा दिलाए जाने पर मतदान के दौरान ये सांसद लॉबी में नहीं थे जिससे सरकार बहुमत नहीं जुटा पाई थी। ऐसे 15 सांसदों को पार्टी कारण बताओ नोटिस भेजेगी।

 

गौरतलब है कि लोकसभा में कुछ संशोधनों के साथ लोकपाल बिल तो पास हो गया, लेकिन लोकपाल को संवैधानिक दर्जा देने का राहुल गांधी का सपना चकनाचूर हो गया। लोकसभा में संविधान संशोधन विधेयक गिर गया। वोटिंग के दौरान सरकार सामान्य बहुमत भी नहीं जुटा सकी। इससे सरकार की जबरदस्त किरकिरी हुई।

 

इसके बाद बीजेपी ने सरकार पर हमला तेज कर नैतिक आधार पर तुरंत इस्तीफे की मांग की। सामान्य बहुमत होता है 273। सरकार के पक्ष में आए 247 वोट यानी सामान्य बहुमत से भी 26 वोट कम आया। जबकि सरकार को तो दो तिहाई बहुमत चाहिए था।

First Published: Wednesday, December 28, 2011, 11:22

comments powered by Disqus