'गैरहाजिर सांसदों पर कार्रवाई करेगी कांग्रेस' - Zee News हिंदी

'गैरहाजिर सांसदों पर कार्रवाई करेगी कांग्रेस'




नई दिल्ली : लोकसभा में सरकार द्वारा लोकपाल को संवैधानिक दर्जा देने से संबद्ध विधेयक के पारित न करा पाने के बाद बुधवार को कांग्रेस ने कहा कि पार्टी व्हिप के बावजूद मंगलवार को सदन से गैरहाजिर रहने वाले पार्टी सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

कार्मिक मामलों के राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने स्वीकार किया कि मंगलवार रात को कुछ सदस्यों का गैर हाजिर रहना चिंता की बात है। उन्होंने बताया कि पार्टी नेतृत्व अनुशासनात्मक कार्रवाई पर विचार करेगा। आमतौर पर ऐसे मामलों में कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है।

 

उन्होंने कहा, ‘हां, व्हिप जारी किया गया था और उन्हें फोन पर तथा एसएमएस के माध्यम से सूचित किया गया था। इसके बावजूद कांग्रेस सांसद सदन में उपस्थित नहीं थे। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सांसदों की अनुपस्थिति की वजह से लोकपाल को संवैधानिक दर्जा देने से संबद्ध संशोधन नामंजूर हो गया। बाद में सरकार ने विधेयक के पारित न होने के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 28, 2011, 14:54

comments powered by Disqus