Last Updated: Sunday, June 16, 2013, 18:31

कोलकाता : माकपा पोलितब्यूरो सदस्य सीताराम येचुरी ने रविवार को कहा कि वाम के बिना देश में कोई विकल्प नहीं हो सकता और उनकी पार्टी शरद यादव तथा अन्य गैर-कांग्रेसी और गैर-भाजपा दलों के संपर्क में है।
येचुरी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सिर्फ घोषणा कर कोई वैकल्पिक मोर्चा का गठन नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मोर्चा तभी कामयाब हो सकता है अगर यह वैकल्पिक नीतियों और एक साझा कार्यक्रम के आधार पर बनता हो।
उन्होंने कहा कि वैकल्पिक नीतियां होनी चाहिए जिससे आम लोगों को राहत मिल सके। माकपा नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य की टिप्पणी कि वैकल्पिक मोर्चा का गठन चुनौतीपूर्ण कार्य है क्योंकि विभिन्न पार्टियां जाति और धर्म के आधार पर बिखरी हुयी हैं, येचुरी ने कहा, ‘हां, यह सही है’ उन्होंने कहा कि लेकिन उन्हें लगता है कि क्षेत्रीय पर्टियां भी वैकल्पिक नीतयों को लेकर अपने जन आधार के दबाव में हैं।
येचुरी ने कहा,‘वाम के बिना कोई वैकल्पिक नीतियां नहीं हो सकतीं। हम शरद यादव और कांग्रेस तथा भाजपा विरोधी दलों के संपर्क में हैं।’ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा संघीय मोर्चा की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर येचुरी ने कहा, ‘हम इसे प्रासंगिक नहीं मान रहे हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 16, 2013, 18:31