Last Updated: Saturday, July 7, 2012, 12:30

गुवाहाटी : आरटीआई कार्यकर्ता और टीम अन्ना के सदस्य अखिल गोगोई पर हमले के मामले में कांग्रेस के एक पार्षद को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, हमले में कथित तौर पर शामिल पांच अन्य की तलाश की जा रही है। इस बीच, घटना के विरोध में नलबाड़ी जिले में आहूत बंद के कारण आज इलाके में सामान्य जनजीवन बाधित हुआ है।
कांग्रेस पार्षद तपन बर्मन को बीती रात गिरफ्तार किया गया जबकि गोगोई पर हमले में कथित तौर पर शामिल पांच अन्य लोगों की तलाश जारी है। यह हमला उस वक्त किया गया था जब गोगोई कल पुरनी गांव में बाढ़ से हुई क्षति का आंकलन कर रहे थे। बांस की लाठी और तेजधार वाले हथियारों से किए गए हमले में गोगोई के चेहरे और कमर में चोट आई थी। हमले के बाद गोगोई किसी तरह नलबाड़ी सदर थाना पहुंचे थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि धरमपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले कृषि मंत्री नीलमणि सेन डेका का इस घटना के पीछे हाथ है और उनपर हमले में मंत्री के समर्थक शामिल थे। गोगोई का नलबाड़ी स्वाहिद मुकुंद काकाती सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा था और उन्हें गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। गोगोई ने पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होने तक नलबाड़ी छोड़ने से इंकार कर दिया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 7, 2012, 12:30