गोपनीय ढंग से भुल्लर को दी जा सकती हैं फांसी? -Bhullar to be executed secretly?

गोपनीय ढंग से भुल्लर को दी जा सकती हैं फांसी?

गोपनीय ढंग से भुल्लर को दी जा सकती हैं फांसी? ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकवादी देविंदर पाल सिंह भुल्लर के बारे में एक नया खुलासा हुआ है। सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि भुल्लर को फांसी दी जा सकती है और इस पूरे काम को गोपनीय ढंग से अंजाम दिया जाएगा। माना जा रहा है कि भुल्लर को जल्दी ही इसके लिए तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जा सकता है।

अफजल गुरू और आमिर अजमल कसाब की फांसी के बाद सरकार के लिए यह बड़ी चुनौती है कि वह भुल्लर की फांसी की सजा को किस प्रकार से अमलीजामा पहनाती है।

इस बीच खालिस्तानी आतंकवादी देविंदर पाल सिंह भुल्लर की मौत की सजा घटाकर कम करने की उसकी याचिका उच्चतम न्यायालय से अस्वीकार हो जाने के बाद शिरोमणि अकाली दल (शिअद) पुनरीक्षण याचिका दायर करने पर विचार कर रहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने 12 अप्रैल को खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के आतंकवादी की याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें उसने दया याचिका में विलंब का हवाला देकर मौत की सजा को आजीवन कारावास में तब्दील करने की मांग की थी ।

भुल्लर को सितम्बर 1993 में बम विस्फोट कर नौ लोगों की हत्या करने और युवक कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष एम. एस. बिट्टा सहित 25 लोगों को घायल करने के दोष में मौत की सजा सुनाई गई थी ।

First Published: Monday, April 15, 2013, 10:08

comments powered by Disqus