Last Updated: Thursday, December 15, 2011, 08:42
नई दिल्ली : सरकार ने सभी राज्यों को ग्राम सभा की बैठकों की वीडियोग्राफी कराने का निर्देश जारी किया है। पंचायती राज मंत्री वी. किशोर चंद्रदेव ने बताया कि उनके मंत्रालय ने सभी राज्यों को ग्रामसभा की बैठकों और उसमें होने वाली कार्यवाही के वीडियोग्राफिक और आडियाग्राफिक रिकार्ड रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में 8 दिसंबर 2011 को दिशानिर्देश जारी किए हैं।
मंत्री ने मोइनुल हसन के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दीष उन्होंने कहा कि पंचायत कार्यालय एवं जिला पंचायत सचिव के कार्यालय में ग्रामसभा बैठकों के वीडियोग्राफिक और आडियाग्राफिक रिकार्ड सुरक्षित रखने के संबंध में भी निर्देश दिए गए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 15, 2011, 14:12