ग्रिड ठप्‍प पड़ जाने से 300 ट्रेनें प्रभावित

ग्रिड ठप्‍प पड़ जाने से 300 ट्रेनें प्रभावित

ग्रिड ठप्‍प पड़ जाने से 300 ट्रेनें प्रभावित
नई दिल्ली : उत्तरी और पूर्वी ग्रिड के ठप पड़ जाने के बाद बिजली आपूर्ति बाधित होने से करीब 300 ट्रेनें भी प्रभावित हुईं और विभिन्न स्थानों पर उन्हें रूका रहना पड़ा। ग्रिड के ठप्प पड़ जाने से दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ है। रेलवे सूत्रों के अनुसार उत्तरी रेलवे , उत्तर मध्य रेलवे, पश्चिमी रेलवे , पश्चिम मध्य रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे और दक्षिण पूर्वी रेलवे रेल क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, प्रभावित होने वाली ट्रेनों में राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस के साथ साथ लंबी दूरी तय करने वाली अनेक रेलगाड़ियां भी शामिल हैं। पूर्वी ग्रिड के ठप पड़ जाने से पश्चिम बंगाल के आसनसोल, हावड़ा जोन में भी रेल यातायात प्रभावित हुआ। विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि कल बिजली आपूर्ति के बाधित होने के बाद प्रभावित हुईं रेल सेवाएं दुरुस्त हो भी नहीं पाई थीं कि आज फिर से यह प्रभावित हो गईं। उन्होंने कहा कि रेल विभाग रूकी हुई रेलगाड़ियों को चालू करने के लिये अन्य स्रोतों से बिजली की व्यवस्था कर रहा है।

वहीं, उत्तरी ग्रिड के बाद पूर्वी ग्रिड भी आज ठप्प हो गया जिससे पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, बिहार और ओडिसा अंधेरे में डूब गए। रेल सूत्रों ने बताया कि हावड़ा, सियालदह और आसनसोल डिवीजनों में बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण ट्रेन सेवाएं रूक गईं। दक्षिण पूर्वी रेलवे सूत्रों ने कहा कि पश्चिम बंगाल, झारखंड, उडीसा और बिहार का बडा हिस्सा इससे प्रभावित हुआ। सूत्रों ने बताया कि हावडा खडगपुर सेक्शन में 26 ट्रेनें रूकी हुई हैं जबकि 11 ट्रेनें खडगपुर भद्रक और चार ट्रेनें खडगपुर टाटानगर सेक्शन पर रूकी हुई हैं। कोलकाता और आस पास के बडे हिस्से में बिजली नहीं है। मेट्रो ट्रेन सेवा सीईएससी लिमिटेड की बिजली से चलायी जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 31, 2012, 18:11

comments powered by Disqus