Last Updated: Wednesday, January 18, 2012, 18:18
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इस साल का सबसे घना कोहरा लगा, जिससे 250 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई और इसके चलते यात्रियों को असुविधा हुई।
हवाई पट्टी पर दृश्यता न्यूनतम सीमा से कम बने रहे के चलते 207 घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन में पांच से छह घंटे की देर हुई।
जेट एयरवेज की दो उड़ानें और स्पाइस जेट की दो उड़ानों को जयपुर, अहमदाबाद और इंदौर के हवाई अड्डों पर भेज दिया गया जबकि 17 उड़ानें रद्द हो गई।
देर रात एक बजकर 40 मिनट से दृश्यता की स्थिति खराब होने लगी, जब हवाई अड्डे पर कोहरा लग गया और हवाई पट्टी की दृश्यता 100 मीटर से कम हो गई।
सुबह 10 बजे तक यही स्थिति रही, जब तक की कोहरा छंट नहीं गया और दृश्यता बढ़ नहीं गई। रात एक बजकर 40 मिनट से लेकर सुबह नौ बजकर 40 मिनट तक एक भी उड़ान का परिचालन नहीं हो सका क्योंकि हवाई पट्टी पर दृश्यता कम थी।
हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि कोहरा इतना घना था कि सामान्य दृश्यता कम होकर 50 मीटर से कम हो गई। बहरहाल, मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले कुछ दिनों में और अधिक घना कोहरा लग सकता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 18, 2012, 23:48