Last Updated: Thursday, February 16, 2012, 04:13
नई दिल्ली : मुंबई और कोलकाता में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में रिहायशी मकान की कीमत में कमी देखी गई जबकि दिल्ली में कीमत में तेजी दर्ज की गई। राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) के आवासों के बारे में जारी हाल के सूचकांक में यह बात कही गई है।
इस सूचकांक के अनुसार, कोलकाता और मुंबई में मकान की कीमत वित्त वर्ष 2011-12 की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में इससे पूर्व तिमाही की तुलना में 0.5 प्रतिशत घटी। अन्य शहरों में सर्वाधिक गिरावट कोच्चि में दर्ज की गई जो 15.5 प्रतिशत रही। इसके बाद क्रमश: हैदराबाद (6 प्रतिशत), जयपुर (1.5 प्रतिशत) तथा पटना (0.7 प्रतिशत) का स्थान रहा।
एनएचबी के अनुसार, जिन शहरों में आवास की कीमत में तेजी दर्ज की गई, उसमें सूरत (9.4 प्रतिशत), चेन्नई (9.2 प्रतिशत), पुणे (8.9 प्रतिशत), दिल्ली (8.4 प्रतिशत) तथा बेंगलुरु (7.5 प्रतिशत) शामिल हैं। सूचकांक तैयार करते समय 15 शहरों में संपत्ति के दाम में उतार-चढ़ाव पर गौर किया गया।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 16, 2012, 13:40