Last Updated: Friday, September 27, 2013, 20:05
वाशिंगटन : दोषी सांसदों और विधायकों को बचाने वाले अध्यादेश पर राहुल गांधी के हमले से हैरान रह गए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अगले सप्ताह भारत वापस आने के बाद ही इस मामले से निपटेंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जब अध्यादेश की तीव्र निंदा करते हुए उसे ‘पूर्णतया बकवास’ बता रहे थे उस वक्त प्रधानमंत्री यहां ‘फोर सीजंस होटल’ के अपने सुइट में सो रहे थे।
दोषी सांसदों और विधायकों को तुरंत अयोग्य करार दिए जाने के उच्चतम न्यायालय के आदेश को नजरअंदाज करते हुए उन्हें बचाने के लिए लाए गए अध्यादेश को मंत्रिमंडल ने हाल ही में मंजूरी दी है। राहुल के हमले और अध्यादेश को ‘गलत’ बताने वाली उनकी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया मांगने के लिए मीडिया द्वारा संपर्क करने पर प्रधानमंत्री के सहयोगी की नींद खुली । अध्यादेश फिलहाल मंजूरी के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पास है ।
तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री एक अक्तूबर को नयी दिल्ली लौटने के बाद ही ‘इस मामले से निपटेंगे।’ राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ होने वाली प्रधानमंत्री की बैठक की तैयारियों में जुटे उनके सहयोगी घबरा जरूर गए, लेकिन वह कोई भी सार्वजनिक टिप्पणी करने से बचते दिखे। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 27, 2013, 20:05