‘घाटी में और आतंकी भेजने का होगा प्रयास’ - Zee News हिंदी

‘घाटी में और आतंकी भेजने का होगा प्रयास’

 

श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर में छह सशस्त्र आतंकवादियों को मार गिराने को बड़ी सफलता बताते हुए सेना ने गुरुवार को कहा कि नियंत्रण रेखा के पार से घाटी में और आतंकवादियों को भेजने का प्रयास किया जाएगा। सेना की 15 वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल एसए हसनैन ने यहां से करीब 90 किलोमीटर दूर कुपवाड़ा जिले के हंडवारा में संवाददाताओं से कहा कि हमने हाल के दिनों में 10 से अधिक आतंकवादियों का सफाया किया है और इससे आतंकवादियों की संख्या में कमी आई है। दूसरे पक्ष की ओर से आने वाले महीनों में इसे भरने का प्रयास किया जाएगा।

 

लेफ्टिनेंट जनरल हसनैन कल जचलदारा के जंगलों में चलाए गए उग्रवाद निरोधी सफल अभियान की मीडिया को जानकारी दे रहे थे। इस अभियान में पांच अज्ञात आतंकवादी मारे गए थे। गत 28 मार्च को निकटवर्ती राजवाड़ के जंगलों में लश्कर-ए-तय्यबा के पांच आतंकी मारे गए थे।

 

इस बीच, जचलदारा में मुठभेड़ स्थल की तलाशी में पांच एके राइफलों, 17 मैगजीन, 350 चक्र, पांच हथगोले, एक रेडियो सेट, दो जीपीएस उपकरण, दो मोबाइल चार्जर और दो डायरियों समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद किए गए थे। सेना के कमांडर ने इन बातों को खारिज कर दिया कि मारे गए आतंकवादी घुसपैठिए थे। उन्होंने कहा कि ये लोग स्थानीय इलाके में सक्रिय थे।

(एजेंसी)

First Published: Friday, April 6, 2012, 20:19

comments powered by Disqus