Last Updated: Sunday, October 21, 2012, 16:43

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने रविवार को पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि वह भारत में अशांति पैदा करने के साथ ही आतंकवादियों को देश में घुसपैठ कराने में मदद कर रहा है।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, हमारे पास सूचना है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को हमारे क्षेत्र में घुसपैठ कराने में मदद कर रहा है हमारे पास खुफिया जानकारी है लेकिन हम सतर्क हैं।
शिंदे ने कहा कि उनके मंत्रालय ने सभी संबद्ध पक्षों को त्योहारों के इस मौसम में अतिरिक्त सतर्कता बरतने एवं शांति सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, मैं लोगों से भी अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील करता हूं।
उन्होंने जम्मू कश्मीर के संदर्भ में कहा कि स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण हुए बगैर सुरक्षा बलों को घाटी से हटाया नहीं जा सकता।
गृह मंत्री ने कहा, जब मैं जम्मू कश्मीर में था तो स्थानीय लोगों ने मुझसे सेना को घाटी से हटाने की मांग की, लेकिन मैंने उन्हें बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण होने तक हम ऐसा नहीं कर सकते हैं। स्थिति शांतिपूर्ण होने पर हम सेना को हटा लेंगे।
अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाले इंडिया अगेंस्ट करप्शन के भ्रष्टाचार-निरोधी आंदोलन पर शिंदे ने कहा कि कार्यकर्ताओं को आत्मचिंतन करना चाहिए, क्योंकि उनकी गतिविधि समाज में ‘अनुशासनहीनता पैदा’ कर रही है और सरकार इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
गृहमंत्री ने कहा, वे अनुशासनहीनता पैदा कर रहे हैं। यह अवैध है। अगर कोई कानून को अपने हाथ में लेता है, तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।राजधानी दिल्ली में पानी एवं बिजली के मुद्दे पर प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति के घर में बिजली आपूर्ति फिर से बहाल करने के केजरीवाल के कदम पर शिंदे ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई अस्वीकार्य है, क्योंकि यह आपूर्ति शुल्क नहीं अदा किए जाने के कारण रोकी गई थी।
शिंदे ने कहा कि कल उन्होंने भारत-बांग्लादेश सीमा का दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा लिया।
इससे पहले आज पुलिस स्मृति दिवस समारोह के दौरान शिंदे ने पिछले एक साल के दौरान मारे गए 575 सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 21, 2012, 16:40