'घोटालों में कुछ कांग्रेसी नेताओं की जांच हो' - Zee News हिंदी

'घोटालों में कुछ कांग्रेसी नेताओं की जांच हो'

 

मदुरै : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सरकार पर विभिन्न घोटालों में चुनिंदा लोगों को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह सुनियोजित ढंग से अपने को जांच से बचा रही है।

 

भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी यात्रा के दूसरे चरण में उन्होंने कहा कि घोटालों में कुछ कांग्रेस नेताओं की कथित भूमिकाओं और उनके सहयोग की जांच होनी चाहिए।

आडवाणी ने संवाददाताओं से कहा कि एक तरफ सहयोगी पार्टियों के मंत्रियों को सजा मिल रही है, वहीं सत्तारूढ़ दल ने स्वयं को सुनियोजित तरीके बचा रखा है। मांग उठ रही है कि कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं और सदस्यों तथा घोटालों में उनकी भूमिका की जांच होनी चाहिए।

 

अभी तक इन मांगों को स्वीकार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत में पहली बार ऐसे घोटाले सामने आने के कारण पिछले दो साल बेहद अवसादपूर्ण रहे। इन घोटालों के कारण केंद्र सरकार के कुछ मंत्रियों को उनके पदों से हटना पड़ा और कुछ दिल्ली के तिहाड़ जेल में कैद हैं। उन्होंने कहा कि कोई नहीं यह बता सकता कि और कौन लोग उनका साथ देने वाले हैं और तिहाड़ जेल में जाने वाला है।

(एजेंसी)

First Published: Friday, October 28, 2011, 14:02

comments powered by Disqus