Last Updated: Saturday, January 5, 2013, 00:20
पटना : पटना की एक स्थानीय अदालत ने दो बार फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनाने के मामले में पेशी वारंट पर मुंबई के आर्थर जेल से यहां लाये गये पुणे के घोड़ा व्यापारी हसन अली खान को 17 जनवरी तक आज जेल भेज दिया।
पटना से फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनवाने पर कोतवाली थाने में दर्ज मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) रामाकांत यादव ने पेशी के बाद हसन अली को 17 जनवरी तक बेउर जेल भेज दिया। करोड़ों रुपये के कर चोरी मामले में पुणे से गिरफ्तार हसन अली को आर्थर जेल से सीजेएम के आवास पर पेश किया गया जहां से उसे 17 जनवरी तक बेउर जेल भेज दिया गया।
फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनवाने के मामले में हसन अली के खिलाफ 2011 में अदालत ने पेशी वारंट जारी किया था। हसन पर पटना से फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनवाने का आरोप है।
करोड़ों रुपये के कर चोरी के मामले में पुणे का यह व्यवसायी चर्चा में आया था। पटना पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई से पटना लेकर आयी है। पटना के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने हसन के खिलाफ भादवि और पासपोर्ट कानून की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 5, 2013, 00:20