Last Updated: Friday, February 24, 2012, 06:55
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को टूजी आवंटन घोटाले में आरके चंदोलिया और सिद्धार्थ बेहुरिया की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई 13 मार्च तक के लिए टाल दी है। गौर हो कि चंदोलिया पूर्व मंत्री ए. राजा के निजी सचिव रहे हैं।
वहीं, सर्वोच्च न्यायालय ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में आरोपी आरके चंदोलिया की याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को शुक्रवार को मोहलत दे दी।
चंदोलिया ने अपनी जमानत स्थगित किए जाने संबंधी उच्च न्यायालय के आदेश को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 24, 2012, 21:32