चक्रवाती तूफान 'थाने' से 42 लोगों की मौत - Zee News हिंदी

चक्रवाती तूफान 'थाने' से 42 लोगों की मौत

चेन्नई/पुंडुचेरी: जबरदस्त चक्रवाती तूफान ‘थाने’ के कहर से अबतक 42 मौतें हो चुकी है। तमिलनाडु में 28 और पुड्डुचेरी में 12 लोग मारे गए है। राहत की बात यह है कि केरल की तरफ बढ़ रहा चक्रवात अब कमजोर पड़ गया है।

 

इससे पहले जबरदस्त चक्रवाती तूफान ‘थाने’ के तमिलनाडु तट पर पहुंचने पर भारी बारिश होने के साथ ही 140 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चली जिससे काफी तबाही हुई। कुड्डलोर एवं संघ शासित प्रदेश पुंडुचेरी में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया।

 

चक्रवात ने रेल और हवाई संचालन को भी बाधित कर दिया और कई रेलगाड़ियों एवं विमानों को रद्द करना पड़ा। खराब मौसम के कारण चेन्नई से मध्य-पूर्व एशिया एवं मलेशिया सहित कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द हो गईं। चेन्नई में अशांत समुद्र के बावजूद एक मालवाहक जहाज मरीना बीच पर नजर आया। क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने बताया कि इसके बाद ‘ठाणे’ पश्चिम की तरफ बढ़ गया और फिर कमजोर पड़ गया। तूफान फिलहाल कुड्डलोर से 100 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है। अगले 12 से 24 घंटे के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों एवं पुडुचेरी में भारी बारिश हो सकती है।

 

मुख्यमंत्री  जयललिता ने तत्काल राहत कार्यों के लिए 150 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं और अपने कैबिनेट के चार मंत्रियों को प्रभावित जिलों में राहत कार्यों की निगरानी के लिए वहां भेजा है। पुंडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी ने अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की और मृतकों के परिजनों के लिये दो लाख रुपए राहत की घोषणा की। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 1, 2012, 10:50

comments powered by Disqus