चार्जशीट पढ़ने को जुंदाल को मिला और वक्त

चार्जशीट पढ़ने को जुंदाल को मिला और वक्त

नई दिल्ली : मुम्बई पर 26/11 के आतंकवादी हमले के साजिशकर्ता और लश्कर आतंकवादी अबू जुंदाल को दिल्ली पुलिस द्वारा उसके खिलाफ दायर चार्जशीट का अध्ययन करने के लिए आज यहां की एक अदालत से और समय मिल गया।

जुंदाल उर्फ जबी ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अजय मलिक से कहा कि उसे चार्जशीट और अनुलग्नकों का अध्ययन करने के लिए और वक्त चाहिए जो उसे 8 अक्तूबर को दिए गए थे। इस पर अदालत ने उसे सभी दस्तावेजों का अध्ययन करने के लिए 25 अक्तूबर तक का समय दे दिया। पुलिस ने 20 सितंबर को दायर अपने चार्जशीट में जुंदाल पर मुसलमानों के खिलाफ अत्याचार खासकर वर्ष 2002 के गुजरात दंगे के दौरान के अत्याचार का बदला लेने के लिए आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है।

चार्जशीट में कहा गया है कि जुंदाल ने मुम्बई रक्तपात के अलावा देशभर में विभिन्न आतंकवादी हमलों में शामिल होने की बात कबूल की है जिनमें औरंगाबाद में हथियार बरामदगी, चिन्नास्वामी स्टेडियम विस्फोट कांड, 2010 के जर्मन बेकरी विस्फोट और नासिक अकादमी हमला प्रकरण आदि शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 12, 2012, 23:27

comments powered by Disqus