Last Updated: Thursday, July 4, 2013, 09:03

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री एके एंटनी चीन की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर गुरुवार को रवाना हो रहे हैं। एंटनी की इस यात्रा के दौरान सीमा से जुड़े मुद्दे, दोनों देशों की सशस्त्र बलों के बीच आदान-प्रदान के मुद्दे के साथ-साथ क्षेत्रीय एवं वैश्विक सुरक्षा जैसे मसले चर्चा के प्रमुख मुद्दे होंगे।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इस दौरे पर एंटनी के साथ रक्षा सचिव आर. के. माथुर, पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह, नौसेना के दक्षिणी कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, वाइस एडमिरल सतीश सोनी एवं रक्षा मंत्रालय तथा सशस्त्र बलों के अन्य अधिकारी होंगे।
इससे पहले चीन की यात्रा करने वाले देश के आखिरी रक्षा मंत्री प्रणब मुखर्जी थे। उन्होंने 2006 में चीन का दौरा किया था। अपनी चीन यात्रा के दौरान एंटनी, चीन के रक्षा मंत्री एवं स्टेट काउंसलर चांग वैनक्वैन के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत करेंगे।
विज्ञप्ति के अनुसार, दोनों मंत्रियों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा होने की सम्भावना है, जिसमें सीमा पर शांति कायम रखने, दोनों देशों की सशस्त्र बलों के बीच बातचीत एवं आदान-प्रदान तथा क्षेत्रीय एवं सुरक्षा से जुड़े मुद्दे शामिल होंगे। दोनों देशों के बीच हाल ही में सीमा को लेकर हुई बातचीत के कुछ ही दिन बाद एंटनी चीन की यात्रा पर जा रहे हैं।
दोनों देशों के बीच 28-29 जून को बीजिंग में हुई बातचीत काफी रचनात्मक, सकारात्मक एवं भविष्योन्मुखी रही। इस चर्चा में भारत-चीन सीमा के 4,000 किलोमीटर के हिस्से पर शांति कायम रखने पर जोर दिया गया था। भारत-चीन सीमा के इस हिस्से पर दोनों देशों के बीच बातचीत से पहले तीन सप्ताह तक गतिरोध बना रहा था। दोनों देशों के बीच सीमा को लेकर हुई यह बातचीत भारत की तरफ से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन तथा चीन की तरफ से स्टेट काउंसलर यांग जीची के नेतृत्व में संपन्न हुआ था।
इसके बाद चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग मई में भारत की यात्रा पर आए थे तथा भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ इस दौरान हुई बातचीत का मुख्य केंद्र 15 अप्रैल को चीनी सैनिकों द्वारा किया गया घुसपैठ का मुद्दा था। अधिकारियों ने बताया कि चीन द्वारा पहले प्रस्तावित किए गए सीमा रक्षा सहयोग समझौते को चीन एंटनी के साथ बातचीत में प्रमुखता से रखेगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 4, 2013, 09:03