चार साल में 312 रेल दुर्घटना, 494 लोग मरे

चार साल में 312 रेल दुर्घटना, 494 लोग मरे

नई दिल्ली : सरकार ने गुरुवार को बताया कि ट्रेनों के पटरी से उतरने, टकराने, आग लगने, लेवल क्रांसिंग आदि के कारण पिछले करीब चार वषरे में 312 गाड़ी दुर्घटनाएं हुई और रेलकर्मियों समेत 494 लोगों की मौत हुई।

लोकसभा में जयवंतराव आवले, बिभू प्रसाद तरई, प्रबोध पांडा, कालीकेश एन के सिंह, पी कुमार, नित्यानंद प्रधान, रायापति संबासिवा राव, के सुगुमार, बद्रीराम जाखड़, श्रुति चौधरी, रामचंद्र डोम और शेख सैदुल हक के प्रश्न के लिखित उत्तर में अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बिना चौकीदार वाले समपारों पर अनाधिकार क्रांसिंग पार करने से जुड़ी दुर्घटना को छोड़कर 2009.10 में 100 रेल दुर्घटनाएं दर्ज की गई।

इसी प्रकार से, 2010.11 में 93, 2011.12 में 77 और नवंबर 2012 तक 42 रेल दुर्घटनाएं दर्ज की गई है। ये दुर्घटनाएं ट्रेनों के पटरी से उतरने, टकराने, आग लगने, लेवल क्रांसिंग आदि से जुड़ी हैं। मंत्री ने बताया कि इन 312 रेल गाड़ी दुर्घटनाओं में 197 रेल कर्मियों की विफलता के कारण, 18 उपकरण खराब होने, 39 तोड़फोड़ की घटनाओं के कारण हुए।
चौधरी ने कहा कि करीब चार वषरे में 312 रेल दुर्घटनाओं में रेल कर्मियों समेत 494 लोगों की मौत हुई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 22, 2012, 18:37

comments powered by Disqus