Last Updated: Sunday, August 28, 2011, 07:07
नई दिल्ली. जनलोताल की मांग और भ्रष्टाचार के खिलाफ 12 दिनों तक चले अनशन को समाप्त करने के बाद अन्ना हजारे सबसे पहले चिकित्सा जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया.
हरियाणा के गुड़गांव स्थित मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में 74 वर्षीय गांधीवादी अन्ना को अनशन समाप्त करने के तत्काल बाद भर्ती कराया गया. वहां भी अन्ना समर्थकों की भीड़ जमा हो गई.
लोगों के हुजुम के कारण अन्ना को अस्पताल में भर्ती कराने में थोड़ा विलंभ भी हुआ. शनिवार को अनशन के 12वें दिन चिकित्सक उनके स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित थे. मजबूत लोकपाल के लिए 16 अगस्त से अनशन शुरू होने के बाद हजारे का वजन 7.5 किलोग्राम घटा है. उनका रक्तचाप भी कम हो गाया था.
कहा जा रहा है कि अन्ना हजारे को अस्पताल में 2-3 दिन तक डॉक्टरों की देख- रेख में रखा जाएगा. डॉ. त्रेहन और उनकी टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है. अन्ना को 72 घंटे तक लिक्विड फूड दिया जाएगा। अन्ना के किडनी और लीवर की जांच हो रही है. अन्ना इस अस्पताल की 14वीं मंजिल पर विशेष कक्ष में भर्ती हैं.
First Published: Sunday, August 28, 2011, 16:04