Last Updated: Monday, September 2, 2013, 10:07
ज़ी मीडिया ब्यूरो/बिमल कुमार नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चिकित्सीय जांच के लिए सोमवार को अमेरिका रवाना हो सकती हैं। सूत्रों के अनुसार, मेडिकल परीक्षण के लिए उनका अमेरिका जाना लगभग तय है।
एक वरिष्ठ पार्टी नेता ने रविवार को कहा कि उन्हें चिकित्सीय जांच के लिए अमेरिका जाना है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह सोमवार शाम तक रवाना हो सकती हैं, उन्होंने इस बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया। सोनिया ने अगस्त 2011 में एक अज्ञात बीमारी के लिए अमेरिका में सर्जरी कराई थी और वह पिछले साल फरवरी तथा सितंबर में जांच के लिए फिर से वहां गई थीं।
कांग्रेस अध्यक्ष को 26 अगस्त को लोकसभा में बीमार पड़ने पर एम्स अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। उन्हें पांच घंटे अस्पताल में बिताने के बाद छुट्टी दे दी गई थी। कफ और सिरदर्द से परेशान सोनिया दवाएं लेने के बाद संसद में बेचैनी महसूस कर रही थीं।
First Published: Monday, September 2, 2013, 10:07