Last Updated: Friday, April 26, 2013, 14:05
नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में करोड़ों रूपए के सारदा चिटफंड घोटाले की सीबीआई जांच कराने और गरीबों को उनका पैसा लौटाने की मांग करते हुए आज वामदलों के सदस्यों ने संसद भवन के मुख्य द्वार पर धरना दिया। माकपा समेत वाममोर्चा के सदस्य चिट फंड घोटाले से जुड़ी कंपनी को राजनीतिक संरक्षण देना बंद करने की भी मांग कर रहे थे।
सदस्य अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिस पर लिखा था, ‘नॉन बैंकिंग कंपनियों की गैर कानूनी गतिविधियों पर रोक लगाओ और आम लोगों द्वारा जमा धन तुरंत लौटाने की व्यवस्था करो।’ धरने के बाद माकपा के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि हम राज्य में चिट फंड घोटाले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि इस मामले की जांच सीबीआई, भारतीय रिजर्व बैंक और सेबी करे।
वाम दल सदस्य इस मामले में दोषियों को जेल भेजने और गरीबों का पैसा उन्हें लौटाने की व्यवस्था करने की भी मांग कर रहे थे। वाममोर्चा सदस्यों ने इस विषय को लोकसभा में उठाया और अध्यक्ष के आसन के समीप आकर पश्चिम बंगाल में सारदा चिट फंड घोटाले की सीबीआई जांच कराने और गरीबों का पैसा लौटाने की मांग करने लगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 26, 2013, 14:05