Last Updated: Thursday, March 29, 2012, 06:55
नई दिल्ली : रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा कि सेना प्रमुख वीके सिंह की ओर से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे गए पत्र का लीक होना राष्ट्र विरोधी है। इस मामले की जांच खुफिया ब्यूरो <आईबी> से कराने के निर्देश दिए गए हैं।
अंतरराष्ट्रीय भूमि और नौसेना रक्षा प्रणाली प्रदर्शनी के सातवें संस्करण सातवें 'डिफेंस एक्सपो' के उद्घाटन के अवसर पर एंटनी ने कहा कि भ्रष्टाचार को हम कतई सहन नहीं करते हैं। खरीद प्रक्रिया में यदि हम किसी भी स्तर पर कोई अनियमितता पाते हैं तो हम इसे रद्द करने से नहीं हिचकेंगे। उन्होंने कहा कि तीनों सेनाओं के प्रमुखों पर सरकार का विश्वास है। वे अपना बेहतर तरीके से काम कर रहे हैं। एंटनी ने कहा कि कुछ समय पहले सेना प्रमुख ने मुझे बताया था कि उन्हें एक लेफ्टिनेंट जनरल के खिलाफ शिकायत मिली है। मैं उनसे कहा कि यदि कुछ भी विशेष है तो कार्रवाई करें।
रक्षा मंत्री ने रक्षा खर्च में इजाफा होना तो तय है क्योंकि किसी खतरे से मुकाबले के लिए आधुनिक तकनीकों और उपकरणों तक सशस्त्र बलों की पहुंच होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगले दो दशक में भारतीय अर्थव्यवस्था की 8-10 फीसदी की दर से बढ़ोत्तरी होने के अनुमान के साथ रक्षा क्षेत्र पर होने वाले खर्च में इजाफा होना भी तय है। रक्षा आवंटन को देश की जरूरतों के अनुकूल बताते देते हुए एंटनी ने कहा कि हालिया दिनों में भारत का रक्षा खर्च सकल घरेलू उत्पाद का करीब दो फीसदी रहा है जो हमारी सुरक्षा जरूरतों के साथ-साथ हमारी अन्य जरूरतों के मुताबिक है।
स्वदेशीकरण की जरूरत को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि रक्षा उद्योग में सार्वजनिक-निजी भागीदारी <पीपीपी> पर जोर दिए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में उपलब्ध संभावित एवं प्रयोग किए जा रहे संसाधनों से भरपूर लाभ लेकर स्वदेशीकरण की क्षमताएं विकसित करने वाली नीति का खाका तैयार किया गया है। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए रक्षा राज्य मंत्री एमएम पल्लम राजू ने कहा कि सरकार सशस्त्र बलों के लिए दीर्घकालिक एकीकृत नीति को अंतिम रूप दिए जाने की प्रक्रिया में है। रक्षा क्षेत्र की वृद्धि में रक्षा जरूरतों की बाबत सूचना के अभाव को बड़ी बाधा करार देते हुए राजू ने कहा कि रक्षा खरीद प्रकिया के तहत अब यह जरूरी है कि अधिग्रहण के सभी मामलों में सूचना का आग्रह जारी किया जाए।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 29, 2012, 18:26