चिट्ठी लीक में सेना प्रमुख को क्लीन चिट - Zee News हिंदी

चिट्ठी लीक में सेना प्रमुख को क्लीन चिट

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल वी.के. सिंह द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखी गोपनीय और संवेदनशील चिट्ठी के लीक होने की जांच कर रही आईबी की प्रारंभिक रिपोर्ट आ गई है। सूत्रों के अनुसार, आईबी ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में जनरल सिंह को क्लीन चिट दे दी है। हालांकि, इस मामले में अभी दोषी शख्स का नाम सामने नहीं आया है। सेना प्रमुख ने यह चिट्ठी पिछले महीने की 12 तीरीख को लिखी थी।

 

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में सेना प्रमुख ने चेताया था कि सेना के पास हथियार और गोला-बारूद खत्म हो गए हैं। विपक्षी दलों के एक वर्ग ने चिट्ठी के लीक होने के लिए सेना प्रमुख पर कड़े प्रहार किए। इस पर जनरल सिंह ने भी एक बयान जारी कर इसे देशद्रोह की संज्ञा दी थी। सेना प्रमुख का कहना था कि ये आरोप उनकी प्रतिष्ठा गिराने के लिए लगाए जा रहे हैं। 14 करोड़ रुपए की रिश्वत की पेशकश तथा चिट्ठी लीक प्रकरण पर बवाल मचने के बाद जनरल वी.से सिंह और रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने सोमवार को पहली बार मुलाकात की।

First Published: Tuesday, April 3, 2012, 16:04

comments powered by Disqus