चिड़ियों की 'चीं-चीं' के बहाने नीतीश का मोदी पर हमला-Shuffle Kumar Modi attacked, said - is the work of birds th - to th

चिड़ियों की 'चीं-चीं' के बहाने नीतीश का मोदी पर हमला

चिड़ियों की 'चीं-चीं' के बहाने नीतीश का मोदी पर हमलाज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबे

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर इशारों-इशारों में नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिए मोदी पर हमला बोला है। नीतीश कुमार ने टि्वटर का सहारा ले रहे नरेंद्र मोदी जैसे बीजेपी नेताओं पर निशाना साधकर चुटकी ली है।

नीतीश ने कहा है कि ये नेता चिडियों की मीठी चीं-चीं को सियासत की कर्कश आवाज में बदल रहे हैं। नीतीश ने कहा कि शब्दकोष में टि्वटर का मतलब चिडियों की चहचहाहट होता है। उन्होंने कहा कि सुबह यह आवाज (चिड़ियों की चहचहाहट) सुनकर लोग खुश होते हैं लेकिन कुछ नेताओं ने जरूरत से ज्यादा टि्वट करके इस आवाज को कर्कश बना दिया है। नीतीश ने इस टिप्पणी के बहाने किसी नेता का नाम नहीं लिया।

First Published: Tuesday, September 3, 2013, 09:31

comments powered by Disqus