चिदंबरम ‘आंकड़ों की बाजीगरी’ कर रहे हैं : सिन्हा

चिदंबरम ‘आंकड़ों की बाजीगरी’ कर रहे हैं : सिन्हा

नई दिल्ली : भाजपा ने वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर आरोप लगाया कि वह ‘ आंकड़ों की बाज़ीगरी ’ के जरिए संप्रग के नौ साल के शासन के विकास आंकड़ों का राजग सरकार की उपलब्धियों से अनुचित तुलना कर रहे हैं।

पार्टी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा, ‘चिदंबरम क्या इस बात का जवाब दे सकते हैं कि आज वृद्धि दर 4.8 प्रतिशत क्यों है? जब विकास दर नीचे जा रही है तो वे इसके हजार तरह के स्पष्टीकरण दे रहे हैं। लेकिन इसके बाद वह राजग समय के आंकड़ों की बाजीगरी से साबित करने की कोशिश करते हैं कि उनका (संप्रग) औसत बेहतर है। सिन्हा ने कहा कि चिदंबरम यह आंकड़ों की बाज़ीगरी इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह एक-एक वर्ष के आधार पर राजग के शासन से तुलना नहीं कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘ वे संप्रग के नौ साल के शासन के औसत की तुलना राजग के पांच साल के शासन से कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि राजग जब शासन में आया उस समय विकास दर 4.8 प्रतिशत थी और जब वह सत्ता से हटी तो उस समय यह दर 8.6 प्रतिशत थी। भाजपा नेता ने कहा कि चिदंबरम आतंकवादी घटनाओं की तुलना भी केवल आंकड़ों के औसत के आधार पर करते हैं। यह आंकड़ों की बाज़ीगरी से ज्यादा कुछ नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 23, 2013, 14:56

comments powered by Disqus