'चिदंबरम का समर्थन करें पार्टी नेता' - Zee News हिंदी

'चिदंबरम का समर्थन करें पार्टी नेता'

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में चिदंबरम का कथित रुप से नाम आने पर पार्टी नेताओं को उनका समर्थन करने की सलाह दी है.

इसके साथ ही चिदंबरम के केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के बीच समीकरण बिगड़ने की अटकलें तेज होतीं देख कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के शीर्ष नेताओं से कहा है कि वे चिदम्बरम का बचाव करें.

सोनिया विदेश में सर्जरी कराने के बाद हाल ही में लौटी हैं. आने के साथ उन्हें सरकार के सर्वाधिक महत्वपूर्ण मंत्रियों में से एक के संकट में घिरने का पता चलने पर वह समाधान तलाशने में जुट गई हैं.

विवाद तब सामने आया जब सूचना का अधिकार के तहत जानकारी मांगे जाने पर मुखर्जी के नेतृत्व वाले वित्त मंत्रालय ने मार्च 2011 में प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी गई उस टिप्पणी को सार्वजनिक कर दिया. जिसमें कहा गया है कि तत्कालीन वित्त मंत्री चिदम्बरम ने यदि पहल की होती तो 2008 में 2-जी स्पेक्ट्रम लाइसेंसों की नीलामी हो सकती थी.

विपक्ष जहां चिदम्बरम के इस्तीफे की मांग कर रहा है, वहीं अटकलें तेज हो गई हैं कि दोनों केंद्रीय मंत्रियों के बीच सब कुछ वैसा नहीं है जैसा होना चाहिए था.

एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा कि सोनियाजी ने प्रधानमंत्री से लेकर पार्टी प्रवक्ता तक, सभी शीर्ष नेताओं से चिदम्बरम और सरकार का बचाव करने को कह है.

इसी बीच गृह मंत्री का बयान आया कि प्रधानमंत्री के विदेश दौरे से लौटने तक इस मुद्दे पर वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. समझा जाता है कि उन्होंने सोनिया के निर्देश पर चुप्पी साध ली है.

First Published: Saturday, September 24, 2011, 08:41

comments powered by Disqus