चिदंबरम के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्‍ताव - Zee News हिंदी

चिदंबरम के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्‍ताव

नई दिल्ली : भाजपा ने गृह मंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस देने का फैसला किया है। दिल्ली के एक होटल व्यवसायी से जुड़े कथित विवाद मामले में गृह मंत्री पी चिदंबरम के संसद से बाहर बयान देने को इस शीर्ष संस्था के प्रति ‘असम्मान’ प्रदर्शित करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश करने का निर्णय किया है।

 

लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष की नेता क्रमश: सुषमा स्वराज तथा अरुण जेटली की उपस्थिति में इस आशय का निर्णय वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता में भाजपा संसदीय पार्टी की बैठक में लिया गया।

 

बैठक के बाद राज्यसभा में भाजपा के उपनेता एस.एस. अहलुवालिया ने कहा, ‘जब संसद का सत्र चल रहा था, उस समय चिदंबरम ने सदन से बाहर मीडिया से बात की। नोटिस देकर सदन के भीतर बयान देने की बजाए उन्होंने बाहर मीडिया के समक्ष बयान दिया। यह संसद के प्रति असम्मान प्रदर्शित करता है। इस विषय पर यशवंत सिन्हा उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस पेश करने जा रहे हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 20, 2011, 17:24

comments powered by Disqus