Last Updated: Wednesday, November 23, 2011, 06:34
नई दिल्ली : गृह मंत्री पी. चिदंबरम के संसद में बहिष्कार पर दृढ़ भाजपा ने कहा कि राजग उन्हें (चिदंबरम) नहीं बोलने देने के अपने फैसले पर कल भी कायम था और आज भी कायम है।
मुख्य विपक्षी पार्टी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री या अन्य मंत्री बोलेंगे तो हम सुनेंगे, लेकिन चिंदबरम को बोलने नहीं देंगे। संसद भवन परिसर में लोकसभा में भाजपा के उपनेता गोपीनाथ मुंडे ने संवाददाताओं से कहा, ‘संसद में गृहमंत्री पी. चिदंबरम का बहिष्कार जारी रखा जाएगा।’ भाजपा के प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राजग की ओर से चिदंबरम का बहिष्कार जारी रखा जाएगा। अगर वह कुछ बोलने के लिए खड़े होते हैं तो उन्हें बोलने नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह कोई व्यक्तिगत विषय नहीं है। अगर प्रधानमंत्री या कोई अन्य मंत्री बोलते हैं तो हम उन्हें सुनेंगे लेकिन चिदंबरम का बहिष्कार जारी रखा जाएगा। भाजपा नेता बलबीर पुंज ने भी कहा, ‘हम उन्हें (चिदंबरम) गृहमंत्री नहीं आरोपी मानते हैं इसलिए बोलने नहीं देंगे।’ कल संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन भाजपा नीत राजग ने चिदंबरम का बहिष्कार किया था और उन्हें बोलने नहीं दिया।
गौरतलब है कि 2जी स्पेक्ट्रम मामले में चिदंबरम के इस्तीफे की मांग करते हुए राजग ने शीतकालीन सत्र के दौरान गृह मंत्री का बहिष्कार करने का निर्णय किया है। राजग ने फैसला किया है कि चिदंबरम के इस्तीफे तक संसद में उन्हें बोलने नहीं दिया जाएगा।
कल प्रश्नकाल के दौरान राजद के रघुवंश प्रसाद सिंह ने बिहार समेत देश में विभिन्न क्षेत्रों में नक्सल समस्या एवं प्रभाव के बारे में प्रश्न पूछा। इसका उत्तर देने के लिए जैसे ही चिदंबरम खड़े हुए उन्हें भाजपा सदस्यों के भारी विरोध के कारण बैठना पड़ा। राजग का कहना है कि चिदंबरम के साथ वैसा ही व्यवहार किया जाएगा जैसा कांग्रेस ने जार्ज फर्नाडिस के साथ किया था। राजग शासन के दौरान ताबूत घोटाले को लेकर कांग्रेस ने तत्कालीन रक्षा मंत्री फर्नांडिस का बहिष्कार किया था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 23, 2011, 12:05