Last Updated: Friday, September 23, 2011, 06:56
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गृह मंत्री पी चिदंबरम का इस्तीफा नामंज़ूर कर दिया है. सूत्रों के हवाले से प्राप्त समाचारों के अनुसार टू जी स्पेक्ट्रम घोटाले में नाम आने के बाद चिदंबरम ने प्रधानमंत्री को इस्तीफे की पेशकश की थी.
चिदंबरम ने भी कहा है कि इस मामले में प्रधानमंत्री के अमेरिका से लौटने के बाद ही वह कोई बयान देंगे. प्रधानमंत्री 27 सितंबर को अमेरिका से वापस लौटेंगे.
उधर विपक्ष गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग पर अड़ा हुआ है. लेकिन सरकार और कांग्रेस पार्टी चिदंबरम के बचाव में उनके साथ खड़ी है. सूत्रों का कहना है कि इस मामले पर अंतिम फैसला तभी होगा जब प्रधानमंत्री अपनी अमेरिका यात्रा से वापस लौट आएंगे.
2जी घोटाले में नाम आने के बाद से चिदंबरम सवालों के घेरे में हैं. भूकंप प्रभावित इलाकों का दौरा करने गंगटोक गए चिदंबरम से जब पत्रकारों ने इस सिलसिले में प्रतिक्रिया जाननी चाही तो वह भड़क गए.
यह सारा विवाद मौजूदा वित्त मंत्री के कार्यालय से पीएमओ को भेजे एक नोट से शुरू हुआ जिसमें कहा गया है कि तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम को टू जी स्पेक्ट्रम आवंटन की पूरी जानकारी थी. यदि वह चाहते तो पहले, पहले पाओ की नीति रोककर नीलामी की नीति अपनाई जा सकती थी. 2जी मामले में जो भी फैसले हुए उसके लिए ए राजा के साथ- साथ चिदंबरम भी बराबर के भागीदार थे.
First Published: Friday, September 23, 2011, 12:26