चिदंबरम ने दूर की यूपी की सियासी गर्मी

चिदंबरम ने दूर की यूपी की सियासी गर्मी

चिदंबरम ने दूर की यूपी की सियासी गर्मीलखनऊ : केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार और राज्य में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच रिश्ते भले ही तल्ख चल रहे हों और दोनों ओर से वरिष्ठ नेताओं की बयानबाजी हो रही हो, लेकिन उत्तर प्रदेश आकर केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने अपने बयान से यह संदेश देने की कोशिश की है कि केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश के विकास में राज्य सरकार के साथ है।

चिदंबरम ने यहां एक कार्यक्रम में 300 नई बैंक शाखाओं के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा राज्य के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार राज्य के विकास के लिए हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश को बड़ा राज्य बताते हुए कहा कि राज्यों के विकास का देश की समृद्धि पर सीधा असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक प्रगति के साथ ही प्रदेश की केंद्रीय राजस्व में हिस्सेदारी बढ़ती जाएगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश के योजना आकार में लगातार वृद्धि की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे राज्य में आधारभूत सुविधाओं का विकास होगा।

केंद्रीय वित्त मंत्री ने बैंकों से आग्रह किया कि मापदंड पूरा करने वाले प्रत्येक ग्राहक को ऋण मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मार्च 2014 तक ग्रामीण क्षेत्रों सहित सभी बैंक शाखाओं पर एटीएम की स्थापना हो जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में प्रदेश की लंबित केंद्र पुरोनिर्धानित योजनाओं की राशि की समीक्षा करके आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी।

इससे पूर्व चिदंबरम तथा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संयुक्त रूप से बटन दबाकर 300 नई बैंक शाखाओं का उद्घाटन करने के अलावा शुक्रवार से शुरू हो रहे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की तिरवां जनपद कन्नौज, बैंक ऑफ बड़ौदा की मधुपुरी जनपद रायबरेली, इलाहाबाद बैंक की देवबंद जनपद सहारनपुर तथा एसबीआई की सलीमपुर जनपद देवरिया की शाखाओं के प्रबंधकों से सीधे बात की। साथ ही लाभार्थियों को ऋण चेक वितरित किए। इस मौके पर उत्तर प्रदेश में मार्च 2014 तक 3000 नई बैंक शाखाओं की स्थापना के लिए तैयार रोड मैप तथा उत्तर प्रदेश आर्थिक उड़ान की ओर नामक पुस्तिका का लोकार्पण भी किया गया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 30, 2013, 00:16

comments powered by Disqus