Last Updated: Thursday, November 15, 2012, 10:39

नई दिल्ली: वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने चेन्नई हवाई अड्डे के समीप मंगलवार को उनकी फोटो खींचने का प्रयास करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किए जाने पर हैरानी जाहिर करते हुए उसे तत्काल रिहा करने को कहा है ।
आज यहां जारी एक बयान के अनुसार, चिदम्बरम ने कहा कि उन्हें यह जानकर हैरानी और निराशा हुई है कि एक व्यक्ति जिसने उनकी कुछ तस्वीरें खींचने का प्रयास किया उसे मंगलवार को चेन्नई हवाई अड्डे पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
उन्होंने कहा कि कल शाम को मीडिया में यह खबर आए जाने तक मुझे घटना का पता ही नहीं था। तत्काल , मैंने बताया कि मुझे घटना की जानकारी नहीं थी और किसी ने मुझे तब तक इसके बारे में नहीं बताया था। चिदम्बरम ने एक बयान में कहा कि मुझे नहीं पता कि पुलिस ने उसे क्यों गिरफ्तार किया । मैंने अपने कार्यालय से तमिलनाडु पुलिस के साथ संपर्क में रहने को कहा है और साथ ही उनसे संबंधित व्यक्ति को तत्काल रिहा करने को कहा है ।
34 वर्षीय इस व्यक्ति को चेन्नई हवाई अड्डे पर वित्त मंत्री पी चिदम्बरम की फोटो खींचते हुए पाए जाने पर पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया था। हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि आमीर को अपने कैमरे से वित्त मंत्री की तस्वीरें लेते देखा गया । उसके पास दिल्ली और वहां से दुबई का प्रथम श्रेणी का टिकट था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 15, 2012, 10:39