चिदंबरम मामले में मीरा का हस्तक्षेप से इनकार

चिदंबरम मामले में मीरा का हस्तक्षेप से इनकार

नई दिल्ली : टू जी मामले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के समक्ष वित्त मंत्री पी चिदंबरम को गवाह के तौर पर पेश करने का विषय एक बार फिर समिति के समक्ष आ गया है जब लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने इस स्तर पर इसमें हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया है।

संसद के सू़त्रों ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ने जेपीसी के अध्यक्ष पी सी चाको को सूचित कर दिया है कि इस मामले में उनसे सम्पर्क करने से पहले समिति को कोई निर्णय करना होगा। इस स्तर पर इसमें हस्तक्षेप करना सही नहीं होगा।

मीरा कुमार को लिखे पत्र में चाको ने जेपीसी में विपक्षी दलों के सदस्यों की उस मांग का उल्लेख किया, जिसमें चिदंबरम को समिति के समक्ष बुलाने की मांग की गई थी। चाको ने विपक्षी नेता सिताराम येचूरी (माकपा), सतीश चंद्र मिश्रा (बसपा), गुरू दास दासगुप्ता (भाकपा) और भाजपा सदस्यों की मांग का भी उल्लेख किया। चाको पहले ही भाजपा की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बुलाये जाने की मांग का खारिज कर चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 15, 2012, 22:28

comments powered by Disqus