चिदंबरम मुद्दे पर संसद सोमवार तक स्थगित - Zee News हिंदी

चिदंबरम मुद्दे पर संसद सोमवार तक स्थगित

नई दिल्ली: होटल व्यवसायी की कथित मदद के लिए गृह मंत्री पी चिदंबरम की बर्खास्तगी और कर्नाटक में मराठी भाषियों पर कथित अत्याचार के लिए शिवसेना द्वारा अपने ही सहयोगी दल भाजपा की प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांगों पर हुए जबर्दस्त हंगामे के कारण शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों की बैठक एक बार के स्थगन के बाद सोमवार तक के लिए स्थगित करनी पडी।

 

लोकसभा में विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच रेलवे की 2011-12 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों को ध्वनिमत से मंजूरी मिल गयी। हंगामे के कारण रेल मंत्री इस मुद्दे पर हुई चर्चा का जवाब नहीं दे सके। उन्होंने अपना भाषण सदन पटल पर रख दिया।

 

राजग के घटक दल शिवसेना के सदस्यों ने कर्नाटक की भाजपा सरकार को बर्खास्त करने की मांग उठायी। उनके हाथों में पोस्टर और प्लेकार्ड थे। उनका आरोप था कि कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा पर रह रहे मराठी भाषी लोगों के साथ कथित अत्याचार हो रहा है। शिवसेना के सदस्यों का राकांपा सांसदों ने भी साथ दिया और सुर में सुर मिलाकर नारेबाजी की।

 

राज्यसभा में भी ऐसा ही नजारा था। संप्रग के घटक राकांपा सांसद शिवसेना के सदस्यों के साथ मिलकर आसन के सामने आकर नारेबाजी करने लगे। उनके हाथ में कर्नाटक सरकार को बर्खास्त करने संबंधी पोस्टर थे। दूसरी ओर भाजपा और कुछ अन्य दलों के सांसदों ने चिदंबरम के इस्तीफे की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की।
शिवसेना और राकांपा सदस्यों के हाथ में जो प्लेकार्ड थे, उन पर लिखा था, ‘ मराठी भाषी लोगों पर अत्याचार के लिए कर्नाटक सरकार को बर्खास्त करो ’।

 

लोकसभा में सपा सदस्यों ने अखबारों की प्रतियां लहराते हुए नारेबाजी की। भाजपा सदस्य अपनी जगह पर खडे होकर चिदंबरम के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे जबकि शिवसेना सदस्यों ने अखबारों की प्रतियां और प्लेकार्ड लहराये, जिन पर कर्नाटक सरकार को बख्रास्त करने के नारे लिखे थे।

 

वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने भारी हो हंगामे के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों और पार्टिसिपेटरी नोट से जुडे सवाल का जवाब दिया। अध्यक्ष मीरा कुमार ने हंगामा थमते नहीं देख बैठक मध्याहन 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। सदन की बैठक दोबारा शुरू होने पर हंगामा थमा नहीं। उपाध्यक्ष करिया मुंडा ने बैठक दिन भर के लिए स्थगित कर दी।
राज्यसभा में भी ऐसा ही मंजर था। सभापति हामिद अंसारी ने जैसे ही प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू की, शिवसेना सदस्यों ने कर्नाटक के मराठी भाषी लोगों पर कथित अत्याचार का मुद्दा उठाया और जमकर नारेबाजी की। मनोहर जोशी के नेतृत्व में शिवसेना सदस्य आसन के सामने आ गये और कर्नाटक सरकार को बर्खास्त करने की मांग करने लगे। भारी शोरगुल के बीच अंसारी ने बैठक मध्याहन 12 बजे तक स्थगित कर दी। मध्याहन बैठक शुरू होने पर हंगाम थमते न देख उपसभापति के रहमान खान ने बैठक सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी। (एजेंसी )

First Published: Friday, December 16, 2011, 14:35

comments powered by Disqus