चिदम्बरम पर संसद की कार्यवाही बाधित - Zee News हिंदी

चिदम्बरम पर संसद की कार्यवाही बाधित

नई दिल्ली:  संसद में विपक्षी सांसदों ने वर्ष 2006 में हुए एयरसेल-मैक्सिस सौदे में तत्कालीन केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम द्वारा अपने बेटे को कथित लाभ पहुंचाने के मुद्दे को उठाया जिस कारण मंगलवार को दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई। राज्यसभा की कार्यवाही पहली बार 10 मिनट के लिए और दूसरी बार दोपहर 12.00 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। लोकसभा की कार्यवाही भी दोपहर तक स्थगित करनी पड़ी।

 

मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि चिदम्बरम ने वित्त मंत्री पद पर रहने के दौरान पुत्र कार्ति चिदम्बरम को वित्तीय लाभ पहुंचाने के लिए एयरसेल सौदे को अनुमति देने में देरी की। दोनों सदनों में भाजपा सांसदों ने एआईएडीएमके सांसदों के साथ वर्तमान गृह मंत्री चिदम्बरम की भूमिका की जांच कराने की मांग की।

 

लोकसभा की बैठक शुरू होते ही भाजपा सदस्यों ने प्रश्न काल स्थगित कर इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की। कुछ भाजपा सांसद अध्यक्ष मीरा कुमार के आसन के सामने नारेबाजी करने लगे। अध्यक्ष के अनुरोध के बावजूद सदस्य शांत नहीं हुए, जिसके बाद कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

 

विपक्षी सांसदों ने जनता पार्टी प्रमुख सुब्रमण्यम स्वामी के आरोपों का हवाला दिया, जिसमें कहा गया है कि चिदम्बरम ने एयरसेल को मलेशिया की कम्पनी मैक्सिस को बेचने की अनुमति देने में देरी की, ताकि उनके पुत्र को वित्तीय लाभ मिल सके।

 

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भाजपा दोनों सदनों में इस मुद्दे को गम्भीरता से उठाएगी। सरकार एयरसेल-मैक्सिस सौदे से जुड़े वास्तविक तथ्यों के साथ सामने नहीं आ रही है, क्योंकि उसमें तत्कालीन वित्त मंत्री के हित जुड़े हुए हैं। हम सरकार से संसद में जवाब चाहते हैं।

 

उन्होंने सरकार पर केंद्रीय जांच ब्यूरो का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआई इस मुद्दे को ठंडे बस्ते में डालना चाहती है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 8, 2012, 13:24

comments powered by Disqus