Last Updated: Tuesday, May 8, 2012, 07:43
ज़ी न्यूज ब्यूरो दरभंगा: बैंगलुरू क्राइम ब्रांच ने एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। यह आतंकी आईएम का आतंकी मोहम्मद काफिल अहमद है।
बिहार के दरभंगा में बारसमेला गांव निवासी अब्दुलसलाम के पुत्र कफिल अहमद की गिफ्तारी संभवत: वर्ष 2010 में हुये चिन्नास्वामी स्टेडियम विस्फोट मामले में की गयी है। रहमान की गिरफ्तारी बैंगलुर से हुई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिछले छह मई को कर्नाटक से आई पुलिस ने बारसमेला गांव में छापेमारी कर काफिल अख्तर नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अपने साथ कर्नाटक ले गयी।
काफिल को गिरफ्तार करने आयी कर्नाटक पुलिस ने स्थानीय पुलिस से संपर्क नहीं साधा था। उन्होंने बताया कि कफिल को गिरफ्तार कर कर्नाटक ले जाने की सूचना स्थानीय पुलिस को उनके परिजनों से जानकारी मिली।
दरभंगा से आतंकी काफिल की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिना राज्य पुलिस को सूचित किए यह गिरफ्तारी कैसे हुई ।
इससे पहले यह खबर आई थी की इस मामले में दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।
First Published: Tuesday, May 8, 2012, 15:51