चीनी करतूत पर लगाम की कवायद, चीन सीमा पर 50000 अतिरिक्‍त सैनिक होंगे तैनात। Additional 50,000 troops to be deployed along China border

चीनी करतूत पर लगाम की कवायद, चीन सीमा पर 50000 अतिरिक्‍त सैनिक होंगे तैनात

चीनी करतूत पर लगाम की कवायद, चीन सीमा पर 50000 अतिरिक्‍त सैनिक होंगे तैनातनई दिल्ली : वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सेना की युद्धक क्षमता को प्रोत्साहन देते हुए सरकार ने एक कोर के गठन को हरी झंडी दे दी, जिसमें 65000 करोड़ रुपये के खर्च से चीन की सीमा पर 50 हजार अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती शामिल है।

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अगुवाई में रक्षा मामलों से संबंधित मंत्रिमंडलीय समिति ने अपनी बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी।

इस योजना के तहत 13 लाख सैन्यकर्मियों वाली सेना पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में नई कोर का मुख्यालय खोल सकती है। बिहार एवं असम में उसके दो डिवीजन होंगे जबकि जम्मू कश्मीर के लद्दाख से लेकर अरूणाचल प्रदेश तक अन्य इकाइयां होंगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 18, 2013, 10:40

comments powered by Disqus