Last Updated: Monday, April 22, 2013, 17:00

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय क्षेत्र में काफी भीतर तक घुसपैठ से उत्पन्न स्थिति को सुलझाने के लिए भारत अपने हितों की रक्षा को ‘हर कदम’ उठाएगा।
एंटनी ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा कि हम अपने हितों की रक्षा को हर कदम उठा रहे हैं। हम अपने हितों की रक्षा को हर कदम उठाएंगे। एंटनी से चीन द्वारा भारतीय क्षेत्र में 10 से 12 किलोमीटर भीतर तक घुसपैठ पर सरकार की प्रतिक्रिया मांगी गई थी।
सरकारी सूत्रों ने पहले ही कहा है कि चीनी सैनिकों की पूर्वी लद्दाख के दौलत बेग ओल्दी (डीबीओ) में भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ के मुद्दे को सुलझाने के लिए भारत और चीन एक दूसरे के सम्पर्क में हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार मुद्दे को कुछ समय पहले घटना प्रकाश में आने के बाद भारत ने मामले को उठाया था।
उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की एक प्लाटून 15 अप्रैल की रात में 17 हजार फुट की उंचाई पर स्थित डीबीओ सेक्टर के बुथ्रे में भारतीय क्षेत्र में 10 किलोमीटर भीतर आ गयी थी। चीनी सैनिकों ने वहां एक चौकी भी बना ली। सूत्रों ने बताया कि चीनी सेना की एक प्लाटून में आमतौर पर करीब 50 सैनिक होते हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 22, 2013, 17:00