Last Updated: Monday, November 28, 2011, 10:46
नई दिल्ली : चीन की सैन्य शक्ति और भारतीय सीमा क्षेत्र में चीन के हेलीकाप्टरों की घुसपैठ की कोशिशों से जुडे सवाल पर सरकार ने सोमवार को कहा कि वह पड़ोस में उन सभी घटनाओं पर मुस्तैदी से निगरानी रखे हुए है, जिनका राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंध है। रक्षा मंत्री एके एंटनी ने लोकसभा को बताया कि सरकार हमारे सन्निकट और सुदूर स्थित पड़ोस में उन सभी घटनाओं पर मुस्तैदी से निगरानी रखे हुए है, जिनका राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंध है।
उन्होंने शैलेन्द्र कुमार, चंद्रकांत खरे, वीरेन्द्र कुमार, संजीव गणेश नाइक, सुप्रिया सुले, उदय सिंह, नवजोत सिंह सिदधू, एल. राजगोपाल, भूपेन्द्र सिंह, दत्ता मेघे, प्रेमदास, अधीर चौधरी समेत अन्य कई सांसदों के सवालों के लिखित जवाब में कहा कि भारत और चीन के बीच सामान्य रूप से निरूपति कोई वास्तविक नियंत्रण रेखा नहीं है, लेकिन सीमा पर कुछ ऐसे क्षेत्र में, जिनके विषय में भारत और चीन के वास्तविक नियंत्रण रेखा के संबंध में अलग-अलग विचार हैं।
एक अन्य सवाल के जवाब में एंटनी ने इस बात से इनकार किया कि भारतीय रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान ने अपनी एक रिपोर्ट में सीमा पर चीन द्वारा कारगिल जैसी स्थिति उत्पन्न किए जाने का संकेत किया है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 28, 2011, 16:18