चीनी घुसपैठ पर सर्वदलीय बैठक हो : भाजपा

चीनी घुसपैठ पर सर्वदलीय बैठक हो : भाजपा

चीनी घुसपैठ पर सर्वदलीय बैठक हो : भाजपानई दिल्ली : चीन की सेना द्वारा 17 जून को लद्दाख के चुमार सेक्टर में फिर से घुसपैठ और भारतीय सेना के कुछ बंकरों को ध्वस्त करने की घटना को ‘छिपाए’ जाने पर सख्त नाराजगी जताते हुए भाजपा ने सरकार से मांग की है कि वह सर्वदलीय बैठक बुलाकर सारी स्थिति को साझा करे।

पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा, सरकार ने इतनी बड़ी घटना को क्यों छिपाया, इसका उसे जवाब देना होगा। क्या ऐसा रक्षा मंत्री एके एंटनी की चीन यात्रा को ‘सहूलियत प्रदान करने’ के इरादे से किया गया? उन्होंने कहा कि इस इरादे से भी उक्त घटना को छिपाना कहीं से उचित नहीं है क्योंकि एंटनी की यात्रा के समय ही चीनी सेना के एक जनरल ने भारत के विरुद्ध काफी आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी। पार्टी ने कहा कि चीन की घुसपैठ पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए सरकार सर्वदलीय बैठक बुलाए और उसमें चीन के आक्रामक रवैये के बारे में भारत की स्थिति स्पष्ट करे।

चीन की सेना ने 17 जून को फिर से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करके लद्दाख के चुमार सेक्टर में भारतीय सेना के कुछ बंकरों को ध्वस्त कर दिया और सीमावर्ती पोस्ट पर लगे कैमरों के तार काट दिए थे। इसी वर्ष अप्रैल में लद्दाख के इसी क्षेत्र में चीनी घुसपैठ के कारण दोनों देशों के बीच कूटनीतिक गतिरोध की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। चीन का दावा है कि लद्दाख-हिमाचल प्रदेश सीमा पर स्थित सुदूर गांव चुमार उसकी सीमा में आता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 10, 2013, 21:57

comments powered by Disqus