चीनी घुसपैठ पर सेना प्रमुख ने कैबिनेट को दी जानकारी-Army Chief briefs CCS on China incursion

चीनी घुसपैठ पर सेना प्रमुख ने कैबिनेट को दी जानकारी

चीनी घुसपैठ पर सेना प्रमुख ने कैबिनेट को दी जानकारीनई दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल विक्रम सिंह ने लददाख में चीन की घुसपैठ और उससे बने मौजूदा संकट के हल के लिए उठाये गये कदमों के बारे में कैबिनेट को बुधवार को जानकारी दी । लद्दाख में चीन के सैनिक भारतीय क्षेत्र में 19 किलोमीटर भीतर तक घुस आये हैं और उन्होंने वहां टेंट लगाये हैं । सूत्रों ने बताया कि बैठक में इस मुद्दे के समाधान के लिए विभिन्न विकल्पों पर विचार किया गया ।

गतिरोध दूर करने के लिए दोनों पक्षों के बीच तीन फ्लैग बैठकें हो चुकी हैं लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला । चीन मांग कर रहा है कि दौलत बेग ओल्डी सहित पूर्वी लद्दाख में भारतीय पक्ष द्वारा बनाया गया ढांचा नष्ट किया जाए ।

सूत्रों ने बताया कि चुशूल में दोनों पक्षों के बीच कल भी ब्रिगेडियर स्तर के अधिकारियों की बैठक हुई ।

बैठक में भारत ने अपना रूख स्पष्ट कर दिया है कि पूर्व के मौकों पर दोनों पक्षों के बीच हस्ताक्षरित समझौतों के तहत भारतीय क्षेत्र से चीन के सैनिक बिना शर्त हटने चाहिए ।

दोनों पक्षों के बीच इससे पहले हो चुकी दो बैठकों से कोई नतीजा नहीं निकला और चीन के सैनिकों ने नये टेंट लगाकर इलाके में अपनी उपस्थिति बढानी शुरू कर दी । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 1, 2013, 15:38

comments powered by Disqus