Last Updated: Wednesday, April 24, 2013, 15:02

नई दिल्ली : जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने आज सरकार से पिछले तीन वर्षों में चीनी सेना की ओर से वास्तविक नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ का ब्यौरा देने की मांग की। स्वामी ने अपने बयान में कहा कि यह भारत-चीन संबंध के बारे में स्वस्थ परिचर्चा करने और लद्दाख क्षेत्र में शांति बनाये रखने में मददगार होगी।
उन्होंने कहा, ‘मैं मांग करता हूं कि चीन की ओर से लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पार सभी घुसपैठ और चीन की ओर से भारतीय सेना के घुसपैठ के आरोपों के बारे में श्वेत पत्र जारी करे।’ भाजपा सांसद तरुण विजय ने सांसदों की विशेष बैठक बुलाने की मांग की जिसमें लद्दाख क्षेत्र में चीन की घुसपैठ के बारे में विदेश सचिव जानकारी दें। उन्होंने भारत-चीन मित्रता पर संसदीय मंच के अध्यक्ष पीसी चाको से मुलाकात की और उनसे सांसदों की बैठक तत्काल बुलाने की मांग की।
विजय ने कहा कि उन्होंने इस विषय पर विदेश सचिव रंजन मथाई से भी मुलाकात की है। उन्होंने कहा, ‘यह आश्चर्यजनक है कि चीन के नए प्रधानमंत्री के भारत दौरे से मात्र एक महीने पहले विवादित मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान पर आपस में स्वीकार किए गए नियमों का गंभीर उल्लंघन किया गया है। उन्होंने विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से इस विषय पर स्वत: संज्ञान लेते हुए संसद में बयान देने की मांग की। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 24, 2013, 15:02