Last Updated: Thursday, September 6, 2012, 11:45

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : चीन के रक्षा मंत्री जनरल लियांग गुआंग ली ने अपने नई दिल्ली दौरे के दौरान भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के दो पायलटों को `अनोखे` तरीके से एक लाख रुपये नकद तोहफा दिया। सूत्रों के अनुसार, मुंबई से दिल्ली तक वायुसेना के विशेष एयरक्राफ्ट में चीनी रक्षा मंत्री को लेकर गए इन पायलटों को दो लिफाफे में कैश दिए गए।
बताया गया कि लियांग को विदा करने के बाद जब पायलटों ने इन `गैरअपेक्षित तोहफे` वाले लिफाफे को खोला तो उन्होंने इसमें एक लाख रुपये नकद पाया।
सूत्रों के अनुसार, एयरक्राफ्ट के कैप्टन ने इसके बाद वायुसेना मुख्यालय को इसके बारे में सूचना दी। जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि उक्त रकम को सरकारी खाते (तोशाखाना) में जमा कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वाकये की गंभीरता और संवेदनशीलता के चलते इस रकम को चीनी रक्षा मंत्री को लौटाया नहीं जाएगा।
वायुसेना के अधिकारियों ने कहा कि जब कोई भारतीय वीआईपी इस एयरक्राफ्ट से विदेश दौरे पर जाते हैं तो वह अमूनन टाई और छोटे मोमेंटे तोहफे के तौर पर क्रू सदस्यों को देते हैं।
गौर हो कि गुआंग पांच दिनों के भारत दौरे पर रविवार को मुंबई पहुंचे। रक्षा मंत्रालय ने इस एयरक्राफ्ट को उनके देश में अन्य जगहों पर जाने के लिए सुविधा के तौर पर मुहैया करवाया है।
First Published: Thursday, September 6, 2012, 11:35